खाटू मेले के दौरान नीमकाथाना के भगेगा गांव के पास भंडारे से मोबाइल चोरी के संदेह में जीप में सवार पांच आरोपियों ने बुजुर्ग का अपहरण कर बेरहमी से पीटा। घटना के 12वें रोज आगवाडी निवासी मदनलाल मीणा ने जयपुर के एसएमएस में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कई दलित संगठन इसके विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन करेंगे।
वारदात 4 मार्च को हुई थी, जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस सक्रिय हुई। पीड़ित के कांस्टेबल बेटे कानाराम ने 8 मार्च को कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। आरोपियों ने क्रूरता की हदे पार करते हुए वृद्ध को बेहरमी से पीटा था। वह चीखता रहा लेकिंन आरोपी डंडे मारते रहे। उसके कुल्हे व पैर की हड्डी टूट गई थी। वहीं, कई जगह अंदरूनी चोटें आई थीं।