मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार दोपहर बालोतरा पहुंचे। उन्होंने शनिवार को जोधपुर जिले के सोइंतरा में सड़क हादसे में मारे गए एक ही परिवार के 11 जनों को पुष्पांजलि अर्पित की।संत राघवदास आश्रम में शोक सभा मे उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया। शोक सभा में बड़ी संख्या में माली समाज के लोग मौजूद रहे। इसके बाद गहलोत पचपदरा पहुंचे। वहां वे रिफाइनरी के निर्माण कार्यों का अवलोकर कर इसकी समीक्षा कर रहे है।
मुख्यमंत्री गहलोत जयपुर से आज दोपहर हैलिकॉप्टर से बालोतरा पहुंचे। बालोतरा में सीधे संत राघवदास आश्रम पहुंचे और सड़क हादसे में 11 जनों को खो चुके लोगों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। गहलोत कुच देर तक शोक सभा में ठहरे और उन्होंने मृतकों के परिजनों से बात की। शोक सभा मे राजस्व मंत्री हरीश चौधरी,पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह,पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, बाङमेर विधायक मेवाराम जैन, शिव विधायक अमीन खान, चोहटन विधायक पदमाराम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह खान व जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल भी उपस्थित थे।