तेजी से फैल रहे काेराेना वायरस से बचाव को लेकर अधीनस्थ अदालतों के लिए राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने रविवार को एक परिपत्र जारी कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बहुत ही जरूरी होने पर पक्षकारों व गवाहों को बुलाया जाए। आरोपियों, शिकायतकर्ताओं, गवाहों या पक्षकारों की हाजिरी माफी को कंसीडर करें तथा उनकी गैरहाजिरी पर किसी तरह के प्रतिकूल आदेश जारी नहीं करें।
हाईकोर्ट की वर्किंग को लेकर चीफ जस्टिस 17 मार्च को सुबह पौने दस बजे जोधपुर मुख्यपीठ व जयपुर पीठ में सभी जज, महाधिवक्ता, अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल व बार एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों से बातचीत करने के बाद निर्णय करेंगे। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी परिपत्र में बताया गया, कि जहां तक संभव हो, प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों के परिसरों में जनता के एकत्र होने को रोका जाए। अधीनस्थ अदालतें पक्षकारों की उपस्थिति पर जोर नहीं दंे, जब तक की उनकी उपस्थिति बहुत ही जरूरी व अनदेखी करने योग्य नहीं हो। आरोपियों, शिकायतकर्ताओं, गवाहों या पक्षकारों की हाजिरी माफी को कंसीडर करें तथा उनकी गैरहाजिरी पर किसी तरह के प्रतिकूल आदेश जारी नहीं करें। यथासंभव सभी बंदियों के रिमांड आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दें तथा लॉकअप में भी बंदियों की ज्यादा भीड़ एकत्र करने से बचें। मध्यस्थता कार्यवाही भी आवश्यक मामलों में ही की जाए।
अधिवक्ताओं से भी मांगा सहयोग, दिन में दो बार कराएं सफाई
परिपत्र में कहा है कि अधिवक्ता जब तक बहुत जरूरी नहीं हो मुवक्किल को कोर्ट परिसर में नहीं बुलाएं। अधीनस्थ अदालतें सभी कोर्ट रूम व ऑफिस, कुर्सियां, टेबल, दरवाजे, रेलिंग व अन्य वस्तुओं को दिन में दो बार हाइपो क्लोराइट से साफ करें। सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में नियुक्त नोडल ऑफिसरों से समन्वय कर कोर्ट कंैपस में पैरा मेडिकल स्टाफ लगवाएं। दूसरी ओर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांति मंगलवार सुबह पौने दस बजे हाईकोर्ट के सभी जज, महाधिवक्ता, अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल व जोधपुर व जयपुर पीठ के बार एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग करेंगे।
5 संदिग्ध की रिपोर्ट नेगेटिव, एम्स ने दाे के सैंपल फिर भेजे
इधर, एम्स और एमडीएम अस्पताल में शनिवार को भर्ती हुए सभी 5 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि एम्स ने भर्ती दो संदिग्ध मरीजों के सैंपल देर रात फिर भेजे थे, जिसकी रिपोर्ट सोमवार काे अाएगी। रविवार काे कोई भी नया संदिग्ध मरीज नहीं अाया। एम्स में भर्ती दोनों मरीज स्थानीय हैं, लेकिन उनकी विदेश जाकर आने की हिस्ट्री है। रविवार को फोर्ट पर 692 मरीजाें की स्क्रीनिंग की गई। इसमें से 560 विदेशी हैं। एयरपोर्ट पर 23 विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की गई, वहीं प्रभावित क्षेत्रों में 91 स्वास्थ्य दलों ने 4652 घरों का सर्वे कर 22764 लोगों की स्क्रीनिंग की।