ईरान से 53 भारतीय नागरिकों को लेकर जैसलमेर पहुंचा एयर इंडिया का विमान, अब तक 289 लोगों को पहुंचाया गया वेलनेस सेंटर

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों में से एक ईरान से 53 भारतीय यात्रियों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान सोमवार तड़के जैसलमेर पहुंचा। जैसलमेर में रविवार को भी 236 भारतीय नागरिकों को ईरान से लाया गया था। यहां पहुंचे भारतीय नागरिकों में से 52 छात्र व एक शिक्षक शामिल है।


एयरपोर्ट पर सामान्य जांच के पश्चात इन सभी को जैसलमेर में सेना की तरफ से विकसित वेलनेस सेंटर में भेज दिया गया। वेलनेस सेंटर में इन सभी लोगों को सेना की तरफ से बेहतरीन चिकित्सा सुविधा के अलावा अन्य सुविधाएं प्रदान की गई है। यहां पहुंचे भारतीय नागरिक वेलनेस सेंटर में विभिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा ले रहे है। 



सेना के प्रवक्ता कर्नल सोम्बित घोष ने बताया कि यहां रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों को उन्हें अलग रखने के बारे में जानकारी दी गई है। फिलहाल यहां रहने वाले 289 लोगों में से एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि यहां रहने वाले सभी भारतीय नागरिक पूरा सहयोग प्रदान कर रहे है। वेलनेस सेंटर में खेल गतिविधियों की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध है। यहां रहने वाले लोग विभिन्न खेलों में अपने हाथ आजमा रहे है और सभी बेहद प्रसन्न नजर आ रहे है।