परिणाम जारी नहीं होने पर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, करीब 20 हजार अभ्यर्थी कर रहे इंतजार

 राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2018 के परिणाम अब तक जारी नहीं होने से परेशान अभ्यर्थियों ने बुधवार को आयोग के बाहर प्रदर्शन किया। बेरोजगारों ने आयोग प्रबंधन से परिणाम जल्द जारी करने की मांग की।


राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव की अगुवाई में बेरोजगारों का एक दल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से सुबह आयोग पहुंचा। आयोग ने अब तक केवल सिंधी विषय का परिणाम जारी किया है। जबकि अन्य सभी विषयों के परिणाम शेष पड़े हैं। परिणाम नहीं आने से अभ्यर्थियों को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है। इधर आयोग की ओर से इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। इससे अभ्यर्थियों में बेचैनी और बढ़ रही है।



डेढ़ महीना हो गया दस्तावेज की जांच को
उपेन यादव ने बताया कि आयोग द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित किए जाने के बाद इन सभी विषयों की काउंसलिंग की जा चुकी है। डेढ़ महीना हो चुका है अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच को लेकिन इसके बावजूद आयोग ने अब तक परिणाम जारी नहीं किए हैं। परिणाम जारी नहीं हो से अभ्यर्थियों में बेचैनी बढ़ रही है। इन परिणामों का प्रदेश के करीब 20 हजार अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं।



चर्चा यह भी आयोग ने कुछ विषयों में दिव्यांग पदों के आरक्षण आदि को लेकर मार्गदर्शन का इंतजार कर रहा है। इसके आने पर ही परिणाम जारी किए जा सकेंगे। हालांकि आयोग ने आधिकारिक रूप से इस संबंध में कुछ नहीं कहा है।


Image result for result