महिला आईएएस अधिकारी की कथित वीडियो क्लिपिंग होने का हवाला देते हुए ऐसे अधिकारी से दूरी बनाए रखने की पोस्ट सोशल मीडिया पर डालना वरिष्ठ वकील व कांग्रेस नेता राजेश टंडन को भारी पड़ गया है। शहर में तैनात चार महिला आईएएस अधिकारियों ने टंडन की इस हरकत को शर्मनाक व महिलाओं के प्रति अपमानजनक और अभद्र बताते हुए अलग-अलग मुकदमे दर्ज करवाए हैं। सोमवार को अलग-अलग थानों में टंडन के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज करवाई गई।
महिला आईएएस अधिकारियाें की यह है शिकायत
' मैं वर्तमान में अजमेर राजस्थान में ‘फलां’ पद पर तैनात एक आईएएस अधिकारी हूं। राजस्थान में लगभग 51 महिला आईएएस अधिकारी तैनात हैं और उनमें से 5 अजमेर में तैनात हैं और मैं उनमें से एक हूं। कुछ दिन पूर्व वकील राजेश टंडन जो कि पूर्व लोक अभियोजक भी रहे हैं, एक सोशल साइट पर अलग-अलग ग्रुप में एक मैसेज पोस्ट में कथित वीडियो क्लिपिंग होने का हवाला देते हुए ऐसे अधिकारी से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। यह भाषा अपमानजनक, अभद्र और महिला अधिकारियों की छवि को खराब करने वाली है। साथ ही लोकसेवक को धमकी देने वाली है। ऐसी पोस्ट से उन अधिकारियों पर दबाव बनाने का प्रयास किया गया है जो ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं। ऐसी पोस्ट से आईएएस महिला अधिकारियों के बीच असुरक्षा की भावना उत्पन्न होती है। सार्वजनिक जीवन में काम कर रही महिला अधिकारियों के लिए यह पोस्ट अत्यंत पीड़ादायक है, क्योंकि इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं, इसलिए ऐसी सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट डालने वाले वकील राजेश टंडन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें, विवादित पोस्ट का स्क्रीन शॉट शिकायत के साथ पेश है।’
इन धाराओं में आराेप
आईपीसी की धारा 292, 293, 354 (सी) 500, 501, 509 सहित महिलाओं का अशिष्ट निरूपण निषेध अधिनियम 1986 की धारा 7 के और भ्रष्टाचार रोकथाम (संशोधन) अधिनियम 2018 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत कार्रवाई की मांग की गई है।
वकील हाेने के नाते सजग किया था : टंडन
कांग्रेस नेता राजेश टंडन ने कहा कि ' मैंने किसी भी महिला अधिकारी के संबंध में काेई टिप्पणी नहीं की है, न ही काेई वीडियाे क्लिपिंग पाेस्ट की है। मैंने यह जरूर कहा है कि इस तरह की क्लिपिंग हाेने की अफवाह है, इसलिए उसे काेई भी शेयर या पाेस्ट नहीं करें। वकील हाेने के नाते यह मेरा दायित्व था कि मैं लाेगाें काे सजग करूं। मुकदमा दर्ज होने के संबंध में मुझे अभी तक कोई जानकारी नहीं है। '
तीन महिला आईएएस ने दर्ज कराई है शिकायत
अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि तीन महिला आईएएस की ओर से वकील राजेश टंडन के खिलाफ शिकायत मिली थी। इस शिकायत पर संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज किए जाने की कार्रवाई की गई है।