महिला सशक्तिकरण के लिए हम सभी को कर्तव्यों का पालन करना चाहिए : नीलम

 नेहरू युवा केंद्र जोधपुर द्वारा मंगलवार को राउप्रावि रावत बेरा सिरमंडी स्कूल परिसर में राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के तहत पड़ोस युवा संसद संगोष्ठी का आयोजन किया। राउमावि झालामंड के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुंपावत, नेहरू युवा केंद्र के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अनुराग पांडेय, अधिवक्ता नित्येंद्रसिंह, जिला स्तरीय कार्यकर्ता राजेश चौधरी, अध्यापक दिनेश व अध्यापिका नीलम ने संबोधित करते हुए मतदाता जागरूकता के अलावा महिला सशक्तिकरण व संविधान की मूल भावनाओं, अधिकारों व कर्तव्यों आदि के बारे में युवाओं को जानकारी दी। इससे पूर्व मां भारती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व पंसस भगवानाराम, एसएमसी अध्यक्ष इमीलाल, बीरबलराम शेराणी, रामाकिशन, रामलाल, जगदीश व अशोक शेराणी ने भी विचार व्यक्त किए। मंच संचालन अशोक सिरमंडी ने किया। इस दौरान अशोक, मांगीलाल हिमताणी, मांगीलाल लोल, मांगीलाल सालूगा, श्रवण गोदारा, जीवनराम, हनुमानाराम, राजूराम, लादूराम, श्यामलाल, महिपाल, कैलाश हिमताणी, प्रेमाराम, दिनेश विश्नोई अादि मौजूद थे। अंत में नेहरू युवा केंद्र जोधपुर के स्वयंसेवक दिनेश विश्नोई ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उपस्थित युवाओं ने आगामी पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव को लेकर भी आपसी चर्चा की।