खाने की तलाश में एयरपोर्ट के पास विनायकिया पहुंचा पैंथर, पदचिह्न मिले

एयरफोर्स रोड स्थित विनायकिया गांव के जंगल में मंगलवार को एक पैंथर के आने से भय का माहौल व्याप्त हो गया। दरअसल पैंथर खाने की तलाश में भटकता हुआ शहर के नजदीक आ गया। इसे पकड़ने के लिए वन विभाग वन्यजीव की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। उप वन संरक्षक वन्यजीव महेश चौधरी ने बताया कि मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे सूचना मिली कि एयरफोर्स स्थित विनायकिया गांव के एक खेत में पैंथर के पांव के निशान मिले हैं। इस पर वन विभाग की टीम डॉ. श्रवण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में तुरंत मौके पर पहुंच गई। टीम ने पद चिह्नों का मुआयना किया तो वह पैंथर के निकले। इसके बाद वन विभाग की टीम ने उसकी तलाशी ली, लेकिन बबूल के घने पेड़ों के बीच पैंथर कहीं छुप गया। उसे पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा भी लगाया है। साथ ही रात में भी वन विभाग के कर्मचारी जंगल में उसे पकड़ने में लगे थे। इधर वन विभाग ने भी अपील की है, कि कोई भी व्यक्ति अकेला इस तरफ जंगल से न गुजरे।