राजस्थान प्रदेश मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार संस्था की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बालेसर निवासी कैलाशचंद धतूरा को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया। राजस्थान प्रदेश मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के संरक्षक ब्रजलाल मेवाड़ उदयपुर, प्रदेशाध्यक्ष शिवप्रसाद तोषावड़ सीकर, प्रदेश महामंत्री बजरंगलाल झींगा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कैलाशचंद धतूरा को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। जो 12 जनवरी को झालावाड़ में शपथ ग्रहण करेंगे। इस मौके उनके साथ संभाग प्रभारी मोहनलाल खजवाणिया, प्रचार मंत्री रामरतन खजवाणिया, महानगर प्रभारी हुकमीचंद अडाणिया, जोधपुर ग्रामीण जिला प्रभारी भंवरलाल कूकरा, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मोतीलाल मौसूण, धनराज जवड़ा, गिरधारी जवड़ा खुड़ियाला, सुभाष खजवाणिया, हुकमीचंद कड़ेल जोधपुर भी शपथ लेंगे।
कार्यवाहक तहसीलदार ने किया कार्यभार ग्रहण
शेरगढ़| शेरगढ़ के कार्यवाहक तहसीलदार ओमप्रकाश सोनी ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उनका कहना है कि वे सेखाला के तहसीलदार हैं। वे शेरगढ़ तहसील का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। शेरगढ़ में नए तहसीलदार मुकनसिंह शेखावत के 26 दिसंबर को आदेश हो गए थे। 13 दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया।
धतूरा बने मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष